[MNDY List] Rajasthan Mukhyamantri Nishulk [Janch] Dava Yojana – Guidelines In Hindi. Rajasthan Free Medicine [List] Scheme. राजस्थान निशुल्क जांच या दवा योजना पात्रता, दवाइयों की सूची आदि जानकारी उपलब्ध हैं.
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2021
CM Nishulk Janch Yojana 2021 – Rajasthan Nishulk Dava Yojana started again for people of Rajasthan. The new government started Free Medicine Scheme. In this article you can check complete details regarding Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana. Official authority also released MNDY List on official website. Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Launched on after Rajasthan Budget 2019-20.
[MNDY] फ्री दवा योजना राजस्थान – Check Free Dava Yojana List
राजस्थान सरकार ने 2019-20 बजट में राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को फिर से राजस्थान के गरीब लोगो के लिए शुरू की गई है. सरकार इस योजना के तहत् गरीब मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा प्रधान करवाएगी. और साथ में ही सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने और मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए आर्थिक मदद भी दी जायेगी. इस आर्टिकल में आप मुख्यमंत्री दवा योजना की सूची (Rajasthan Mukhyamantri Nishulk {Free} Dava Yojana List) भी देख सकते है.
- मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के माध्यम से सरकार गरीब लोग जो अपना ईलाज नही करवा सकते उनकी मदद करना चाहती है.
- फ्री / मुफ्त दवा वितरण योजना राजस्थान के तहत् सरकारी अस्पतालों में ईलाज करवाने वाले लाभार्थियों को मुफ्त में दवाएं दी जाएगी. और साथ ही उन्हें मुफ्त में मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी.
- इस योजना का लाभ आप सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप-केन्द्रों आदि पर भी ले सकते हो.
- मुफ्त दवा योजना के तहत् मुफ्त दवाएं और टेस्ट में पहले से बढ़ोत्तरी हुई है. अब लाभार्थी 712 किस्म की दवाएं और 90 टेस्ट का लाभ ले सकते है.
राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल [भु नक्शा]
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क / फ्री दवा [जांच] योजना के लिए पात्रता – Eligibility Criteria
- इस योजना का लाभ सिर्फ़ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अगर आपके पास भी राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र है तो आप भी इसका लाभ ले सकते है.
- योजना केवल उन मरीजों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में है.
- मुफ्त ईलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही करवाए तब ही आपको इसका लाभ मिलेगा.
[MNJY] CM Free Medicine Scheme List – How To Check Free Medicines List
मुफ्त दवाइयों की सूची देखने के लिए आपको नीचें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको “Essential Drugs List” पर क्लिक कर के राजस्थान फ्री मेडिसिन लिस्ट पर जाइये.
- इसके बाद आपको “EDL – Rajasthan” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक PDF खुलेगी. इस पीडीएफ में सभी निशुल्क दवाइयों की लिस्ट है.
- इस प्रकार आप Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana List चेक कर सकते है.
Click Here To Download Free Medicine List PDF.
सभी सरकारी योजनओं के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. अगर आपके मन में इस योजना के लिए कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते है.
Complete Details given here are based on official details. If you get help from this article, share with your friends. You can also comment queries in below comment section.
1 thought on “[MNDY List] Rajasthan Mukhyamantri Nishulk [Janch] Dava Yojana – Guidelines In Hindi”